
Jamshedpur : भारतीय जनता युवा मोर्चा गोलमुरी मंडल की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के तहत अंतिम दिन गुरुवार को पोस्टकार्ड के माध्यम से शुभकामना संदेश भेजा गया. मोर्चा के अध्यक्ष नवजोत सिंह ने कहा कि मोर्चा की ओर से पिछले 17 सितंबर से सेवा ही समर्पण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस दौरान समाज में रह रहे जरूरतमंदों की सेवा की गई. साथ ही पीएम की ओर से चलाए जा रहे गरीबों को लेकर योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. नरेंद्र मोदी 20 साल से देश की सेवा कर रहे हैं. मौके पर भाजयुमो जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान, सीनू राव, देबाशीष झा मो. परवेज, विमला साहू, राकेश गिरी, हनी परिहार, कामेश्वर साहू, सोमालिया मुखर्जी आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- साकची आम बगान में जरूरतमंदों के बीच बांटे गए कपड़े