
Asansol : बीते पांच जुलाई को भारतीय जनता युवा मोर्चा के विशाल जुलूस के दौरान जीटी रोड में स्थित सुभाष इंस्टीट्यूट के समीप पुलिस के कार्य मे बाधा देने, उनपर हमला करने, सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़ करने, शहर में अशांति फैलाने जैसे कई आरोपों में दक्षिण थाना पुलिस ने कालीपहाड़ी मोड़ के समीप छापेमारी अभियान चलाकर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अरिजीत राय को गिरफ्तार कर लिया. उसे मंगलवार को आसनसोल सीजेएम न्यायालय में पेश किया गया.
मौके पर मौजूद पुलिस के जांच अधिकारी ने उक्त कांड में इस्तेमाल किये गये हथियारों को बरामद करने तथा उक्त मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए उसकी आठ दिनों की पुलिस रिमांड की मांग सीजेएम न्यायालय से की. उक्त न्यायालय ने मामले पर गंभीरता से सुनवाई करते हुए उसकी छह दिनों की रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
ज्ञात हो कि इस मामले में गोपी पात्रा, मृत्युंजय धीवर, रंजीत दास, बिजन माझी, अजय मंडल, परिमल गोराई, केशव पोद्दार, सौरव चौरसिया, अरिजीत मंडल, राहुल पांडेय तथा पुतुल सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले पर कुल 46 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की गयी है.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : बार-बार ड्रेस बदलकर सामने आ रही थी महिलायें, बच्चा चोर समझ लोगों ने घेरा