
Hyderabad: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में भाजपा ने दमदार प्रदर्शन किया है. वह अब तक 46 सीटें जीत चुकी है. टीआरएस के खाते में 56 सीटें गयी हैं. ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 43 सीटों पर कब्जा जमाया है.
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी जिसका फायदा उसे मिला है.
पिछले चुनाव 2016 में टीआरएस ने 99 और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 44 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 2 वार्ड आये थे. इस बार के चुनाव में टीआरएस को बड़ा झटका लगा है.
शुरुआत ने चौंकाया
शुक्रवार को मतगणना की शुरुआत से ही बीजेपी को खुशखबरी मिलने लगी थी. सुबह जब पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही थी तो बीजेपी ने सबको चौंका दिया था.
पोस्टल बैलेट की गिनती के वक्त तो जो ट्रेंड था उसके मुताबिक, बीजेपी पहले नंबर पर थी. बीजेपी को 87, टीआरएस को 33 और AIMIM को 17 सीटों पर बढ़त थी.