
Ranchi: लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार कौन होंगे. भले ही बीजेपी में इस बात पर अब भी पर्दा हो. लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किन पादधिकारियों की चुनाव को लेकर क्या जिम्मेदारी होगी, उसका बंटवारा हो चुका है. कुल चार ग्रुप में 26 पदाधिकारियों को काम बांटा गया गया है. जानिए किनके जिम्मे है कौन सा काम.
कार्यक्रम का जिम्मा: अनंत ओझा, रविनाथ किशोर, विनय जायसवाल, बृजेश गुप्ता, ऋतु राज और अमित सिन्हा.
विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी: अमित सिन्हा, अनिल सिन्हा, शिवकुमार शर्मा, अरविंद कुमार सिंह, सुधीर श्रीवास्तव और विनोद कुमार साहू.


मीडिया: शिवपूजन पाठक, प्रदीप सिन्हा, प्रेम मित्तल, सांवरमल अग्रवाल, प्रवीण प्रभाकर, प्रतुल शाहदेव, राजेश शुक्ला, मिसफिका हसन, विनय सिंह, जे बी तुबिद और रवि भट्ट.




प्रचार का जिम्मा: शशि भूषण भगत, संजय जायसवाल, दिलीप स्वर्णकार और लक्ष्मी चंद्र दीक्षित.
इसे भी पढ़ेंः अग्रवाल ब्रदर्स हत्याकांडः पुलिस की गिरफ्त से दूर मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी, कुर्की-जब्ती की तैयारी में पुलिस