
Ranchi : केंद्र सरकार ने पेट्रोल एवं डीजल पर उत्पाद शुल्क पिछले दिनों घटा दिया था. पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये की कमी की है. केंद्र सरकार के तर्ज पर एनडीए शासित सभी राज्यों एवं गैर भाजपा शासित अनेक राज्यों ने VAT घटा कर जनता को राहत दी है. परंतु झारखंड सरकार ने अब तक कोई कमी नहीं की है. इसे लेकर प्रदेश भाजपा अब आंदोलन करेगी. जनता को राहत दिलाने के लिए भाजपा कार्यसमिति ने राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया था.
अब 25 नवम्बर को भाजपा कार्यकर्ता राज्य के सभी पेट्रोल पम्पों पर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. साथ ही हस्ताक्षर अभियान चलायेंगे.
इसे भी पढ़ें:हेमंत सरकार दर्पण में देखे अपनी नाकामियों का चेहरा: दीपक प्रकाश