
Ranchi : भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने बताया कि एक तरफ राज्य में विकास कार्य ठप हैं. वहीं, दूसरी ओर यह सरकार लोकतंत्र का भी गला घोंट रही है. पंचायत चुनाव को टाल कर सरकार गांव की जनता को अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखना चाहती है. श्री साहू ने कहा कि भाजपा पंचायत चुनाव अविलंब कराने, जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने सहित कई जनमुद्दों को लेकर पूरे प्रदेश के प्रखंड मुख्यालयों में धरना देगी.
इसे भी पढ़ें:BIG NEWS : वैष्णो देवी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की 4 बोगी में लगी आग, मची -चीख पुकार
श्री साहू ने बताया कि धरना कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश नामकुम प्रखंड, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह नगड़ी प्रखंड, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू कांके प्रखंड, प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा नामकुम प्रखंड, प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय गढ़वा प्रखंड सहित प्रदेश स्तरीय नेता शामिल होंगे. श्री साहू ने बताया कि धरना के बाद राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा जायेगा.
इसे भी पढ़ें:ओड़िशा को छोड़ बिहार व बंगाल की झामुमो की सभी समितियां भंग