
Ranchi : भाजपा का 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा. भाजपा प्रदेश मंत्री काजल प्रधान, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक, सोशल मीडिया प्रभारी मृत्युंजय शर्मा एवं विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने आयोग को ज्ञापन सौंपते कहा कि चाईबासा जिला के नोवामुंडी जिला परिषद सदस्य भाग-1 की मतगणना दोबारा करायी जाये. साथ ही आरओ सह डीएसओ अमित प्रकाश, एआरओ विमल एसडीओ जगरनाथपुर शंकर एक्का एवं जगरनाथ थानेदार यशराज सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए भविष्य में सभी पदाधिकारियों को चुनाव कार्य से वंचित करने का आदेश भी जारी हो. पूरी मतगणना की वीडियोग्राफी करायी जाये.
इसे भी पढ़ें – Saraikela-big-breaking : ईचागढ़ में राज परिवार सदस्य की गोली मारकर हत्या
भाजपा नेताओं ने कहा कि जिस प्रकार देवकी कुमारी की तथाकथित जीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सांसद गीता कोड़ा ने स्वागत किया उससे स्पष्ट है कि राज्य की कांग्रेस समर्थित सरकार के इशारे पर मतगणना एवं परिणाम को प्रभावित किया जा रहा है. आचार संहिता के बीच जनप्रतिनिधि के द्वारा इस प्रकार से स्वागत करना आचार संहिता का भी घोर उल्लंघन है. देवकी कुमारी को गलत तरीके अपनाकर 2 वोट से जिताने में आरओ सह डीएसओ अमित प्रकाश, एआरओ विमल एवं एसडीओ जगन्नाथपुर शंकर एक्का एवं जगन्नाथपुर थानेदार यशराज सिंह ने मुख्य भूमिका निभायी. पदाधिकारियों ने मिल कर योजनाबद्ध तरीके से षड्यंत्र किया और न सिर्फ लोकतंत्र का गला घोंटा बल्कि अपने पद का भरपूर दुरुपयोग भी किया.


इसे भी पढ़ें – पलामू : 75 लाख के इनामी संदीप यादव से पलामू एसपी चंदन सिन्हा की हुई थी दो बार मुठभेड़, 2003 में बोला करती थी तूती

