
Ranchi: रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. कुछ दिन पूर्व ही वह कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये थे. उसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था. मंगलवार को उन्होंने जांच के लिए सैंपल दिया था.

इसे भी पढ़ें – CoronaUpdate: रिम्स से फरार हुआ कोरोना पॉजिटिव युवक, तलाश में जुटा प्रबंधन
सैंपल जांच में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इससे पहले मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. हालांकि बुधवार को रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. राज्य के एक और विधायक मथुरा महतो भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. उनकाइलाज टीएमएच में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें – रांची में लगने वाले स्मार्ट मीटर पर निगरानी कर रही जांच, अब नये टेंडर की तैयारी में JBVNL
मंगलवार को राज्य में 435 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये थे. रांची में ही 106 कोरोना पॉजिटिव मिले थे.