
Chennai: चेन्नई में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (SPO) की सुरक्षा के बावजूद भाजपा नेता बालचंद्रन की हत्या कर दी गई. बालचंद्रन भाजपा के सेंट्रल चेन्नई एससी/एसटी विंग के अध्यक्ष थे. उन्होंने पहले ही अपनी जान के खतरे की आशंका जाहिर की थी. जिसके बाद उन्हें एसपीओ की सुरक्षा प्रदान की गई थी. हत्या की इस घटना के बाद से चेन्नई की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. चेन्नई पुलिस कमिश्नर हत्या के बाद खुद मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने फिलहाल मामले को पुरानी रंजिश में हत्या बताया है.
हत्या को मंगलवार को चेन्नई के चिंताद्रिपेट इलाके अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि हमलावर तीन की संख्या में थे. तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके पर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि एसपीओ चाय पीने गया था. इसी दौरान हमलावरों ने भाजपा नेता की घेरकर हत्या कर दी. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम की गठित की है.