
Jamshedpur : जमशेदपुर में बीते दिनों सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर परिसर में रघुवर दास और सरयू राय के समर्थकों द्वारा झड़प के बाद दोनो पक्षों के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है. शुक्रवार को ही सरयू राय के अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा था कि जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई हो रही है, ईडी पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर भी कार्रवाई करे. उन्होंने रघुवर दास पर मुख्यमंत्री रहते हुए करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया था. इधर, रविवार को भाजपा ने अपने जिला कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान भाजपा ने सरयू राय पर भी कई आरोप लगाए. भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि ईडी द्वारा सबूत के आधार पर लगातार कई बड़े अधिकारियों और मंत्रियों पर कार्रवाई की जा रही है. ईडी सरयू राय पर भी कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि साल 2019 में खाद्य आपूर्ति विभाग का मंत्री रहते हुए सरयू राय ने कई घोटाले किए है. सरकार द्वारा जनता तक जानकारी पहुंचाने के लिए एक मैसेज के लिए 10 पैसे तय किए थे पर सरयू राय ने पैरवी का इस्तेमाल करते हुए अपने परिचित की 80 पैसे में टेंडर दिलवाया. वहीं यह टेंडर मात्र 3 महीने के लिए ही था पर उसे बढ़ा दिया गया. वहीं बीते दिनों हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार बीते दिनों रुपयों के साथ कोलकाता से पकड़ाए थे. किसी ने भी राजीव की पैरवी नही की पर सरयू राय ने उसकी पैरवी की. उन्होंने कहा कि सरयू राय पर भी कार्रवाई की जाए. वार्ता में मुख्य रूप से गुंजन यादव, देवेंद्र सिंह, प्रेम झा और राजेश सिंह मौजूद थे.