Giridih : भाजपा सरकार धर्म के आधार पर भेदभाव करती है. चाहे फिर वो केन्द्र की सरकार हो या राज्य सरकार. फूट डालो और राज करो भाजपा की नीति है. ये बातें सीपीआई के पूर्व सांसद और ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ के केन्द्रीय अध्यक्ष शैयद अजीज पाशा ने गिरिडीह में कहीं. श्री पाशा तंजीम ए इंसाफ के दूसरे स्टेट कॉन्फ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेने गिरिडीह आए हुए थे.
इसे भी पढ़ें – ड्राइवर की जुबानी सुनें खूंटी गैंगरेप की पूरी कहानी
अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा का संकल्प
दो दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में वक्ताओं ने मुस्लिम समुदाय के अधिकारों की रक्षा की जोरदार वकालत की. तंजीम ए इंसाफ के राष्ट्रीय महासचिव अयुब अली खान ने कहा कि झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसमें गरीब निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं. सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. सरकार नौजवानों को भड़काकर समाज में विद्वेष फैला रही है. रोजगार और विकास के नाम पर सिर्फ जुमलेबाजी हो रही है. समाजसेवी रामदयाल विश्वबंधु ने कहा कि वर्तमान सरकार तय एजेंडा के तहत हिन्दू, मुस्लिम के नाम पर चुनावी धुर्वीकरण की राजनीति कर रही है. वक्ताओं ने कहा कि जरूरी राजनीतिक और सामाजिक मसलों पर तंजीम ए इंसाफ मुस्लिम समुदाय के बीच जाकर उन्हें जागरूक करती रहेगी.
कॉन्फ्रेंस में सीपीआई के देवशंकर मिश्र, इफ्तेखार महमूद, फातमा खातुन, एए खान, अब्दुल कलाम, महेन्द्र पीटर, इरशाद, जियाउल हसन समेत कई सदस्य और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
न्यूज विंग एंड्रॉएड ऐप डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पेज लाइक कर फॉलो भी कर सकते हैं.
