
Ranchi: 23 और 24 अक्टूबर को रांची में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होनी है. इसकी तैयारी लगातार जारी है. इसमें पार्टी के देशभर के एसटी वर्ग के धुरंधर जुटेंगे. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य दिग्गज भी इसमें शामिल होंगे.
Slide content
Slide content
बैठक की तैयारियों को अब अंतिम रूप देने को प्रदेश भाजपा जुट गयी है. बुधवार को कार्यसमिति बैठक के निमित्त कार्यकर्ताओं के बीच तय की गई जवाबदेही की समीक्षा की गयी. इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह और मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद समीर उराँव भी उपस्थित थे. धर्मपाल ने विभागवार तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही कहा कि जिन्हें जिम्मेवारी सौंपी गयी है, वे तन-मन से अपने-अपने कार्यों में लग जाएं. दायित्व में लगे कार्यकर्ता छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें.
इसे भी पढ़ें – रांची : सीएए सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का आगाज, पहले दिन खेले गए 2 मुकाबले
बैठक में उपस्थिति
बैठक में पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, शिवशंकर उरांव, रामकुमार पाहन सहित अशोक बड़ाईक,एडवर्ड सोरेन, केके गुप्ता, गीता बुलमुचु, बिंदेश्वर उरांव, विजय मेलगंडी, अवधेश सिंह चेरो,वरुण साहू, रवि मुंडा, राजेन्द्र मुंडा, अनु लकड़ा,रोशनी खलखो सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के साथ सीएम से मिलेंगे विधायक बिरुवा