
Jamshedpur : भाजमो की ओर से रविवार को टिनप्लेट आंध्रा क्लब में पार्टी के गोलमुरी मंडल की संगठनात्मक बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष कैलाश झा की अध्यक्षता में की गई. बैठक में पूर्वी विधानसभा के संयोजक अजय सिन्हा, मंडल प्रभारी व जिला मंत्री राजेश कुमार झा एवं विधायक प्रतिनिधि पी विजय राव उपस्थित थे. कार्यक्रम में मंडल को सुदृढ़ बनाने के लिए मंडल क्षेत्र अंतर्गत टिनपलेट क्षेत्रीय कमेटी का विस्तार किया गया.
Slide content
Slide content
टिनप्लेट कमेटी एक नजर में
अध्यक्ष के रूप में गुरमीत सिंह, महासचिव जसवंत सिंह, राधा, उपाध्यक्ष रामा राव, जोगींद्र सिंह, गणेश कर्माकर, नागेश राव, राजेंद्र स्वाईन, जनसंपर्क प्रभारी श्रीनिवास संदीप अधिकारी, कार्यालय प्रभारी जोनी, विशाल, मीडिया प्रभारी संतोष कुमार, समर हसन आदि को शामिल किया गया. बैठक में सुखदेव गुरुंग, शमशाद खान, सुधीर तिवारी, राजु सिन्हा आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : सब्जी खरीदने गयी महिला से छिन्नतई, गले से सोने का चेन छीनकर उचक्के फरार