
Ranchi : बीआइटी मेसरा में 18 दिनों तक चलनेवाले मोटिवेशनल प्रोग्राम का समापन शुक्रवार को हो गया. यह प्रोग्राम नये सत्र के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था. तीन सप्ताह तक चलनेवाले इस प्रोग्राम में विद्यार्थियों को संस्थान के लोकाचार और संस्कृति से अवगत कराना था. पहले सप्ताह जीवन कौशल और आत्म प्रबंधन पर विभिन्न इंटरैक्टिव सेशन हुए. इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिष्ठित संगठनों और बीआइटी मेसरा के प्रोफेसरों द्वारा व्याख्यान दिये गये. इसके अलावा विद्यार्थियों को रचनात्मक गतिविधियों के जरिये विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियां भी बतायी गयीं. इसके अलावा दूसरे और तीसरे सप्ताह इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें छात्रों ने अपने रचनात्मक विचारों के आधार पर अपनी साइट के विकास में शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur : बाहरी को प्रिंसिपल बनाने में लेकर ऐबीएम कॉलेज में झारखंड छात्र मोर्चा ने किया प्रदर्शन, जड़ा ताला