
Jamshedpur : बिष्टूपुर थाना क्षेत्र में पीएम मॉल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक (एलपीडी) की चपेट में आकर स्कूटी (जेएच 05 बीबी- 0119) सवार एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक स्कूटी सवार को घसीटते हुए दूर तक ले गया. इस बीच मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी थी. घायल को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बिष्टूपुर पुलिस पहुंची. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. इधर घायल व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा है कि उसकी हालत अस्पताल में काफी नाजुक है.
इसे भी पढ़ें- डॉक्टर मिले कोरोना पॉजिटिव, रविवार और सोमवार को बंद रहेगा जुगसलाई सीएचसी