
Ranchi : भाजपा के मुख्य सचेतक (विरोधी दल) सह विधायक बिरंची नारायण ने बोकारो में लॉ कॉलेज खोलने की मांग सरकार से की है. इसके लिए उन्होंने बुधवार को मुख्य सचिव को लेटर लिखा है.
कहा है कि लॉ कॉलेज खोलने से बोकारो के अलावा गिरिडीह, धनबाद समेत समस्त कोयलांचल के युवाओं को इसका लाभ मिल सकेगा. इसकी प्रतिलिपि विधि विभाग और उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग को भी दी गयी है.
इसे भी पढ़ें- कृषि कानूनों पर एक-डेढ़ साल तक रोक लगाने को केंद्र सरकार तैयार, लेकिन वापस नहीं लेगी कानून
लॉ कॉलेज के लिए बार काउंसिल तैयार
बिरंची नारायण ने कहा है कि धनबाद, बोकारो क्षेत्र में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं. पर लॉ कॉलेज के अभाव में उन्हें इधर-उधर परेशानी उठानी पड़ती है.
कॉलेज बनाये जाने से उन्हें राहत मिलेगी. बार काउंसिल ऑफ इंडिया बोकारो में लॉ कॉलेज खोलना चाहता है. इसे देखते हुए कॉलेज खोले जाने की पहल की जाये.
इसे भी पढ़ें- झारखंड की हर आठवीं किशोरी या तो गर्भवती है या मां बन चुकी है