
New Delhi : संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवम्बर से शुरू हो रहा है. सरकार द्वारा शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन तीनों नए कृषि कानूनों को रद करने से सम्बंधित विधेयक को लोकसभा से पारित कराने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. 19 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा और बाद में बुधवार को संपन्न कैबिनेट की बैठक में तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के केंद्र सरकार के निर्णय के बाद इस विधेयक को लोकसभा में लाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
इस क्रम में राजग और भाजपा के सभी सांसदों को व्हिप जारी किया जा रहा है. केंद्र सरकार कृषि कानूनों को पहले ही दिन रद्द कर आंदोलनकारी किसानों की सबसे बड़ी मांग पूरा करना चाहती है. सरकार इस कदम के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों से 19 नवंबर को किए गए वादे को पूरा करेगी. कृषि कानूनों की वापसी से संबंधित तीनों विधेयक सोमवार से शुरू हो रहे शीत सत्र के पहले ही दिन कार्यसूची में शामिल करने की विधायी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें : मनरेगा के 52.36 करोड़ का वित्तीय विचलन,वसूल हुआ सिर्फ 3.45 करोड़
भाजपा सांसदों के लिए व्हिप जारी
भाजपा के सांसदों को पार्टी के चीफ व्हिप राकेश सिंह की ओर से उस दिन अनिवार्य से सदन में उपस्थित रहने के लिए निर्देश जारी किया गया है. कृषि कानूनों की वापसी का विधेयक पारित कराने में विपक्षी दल कोई अड़ंगा लगाएंगे इसकी गुंजाइश नहीं है. किसान आंदोलन का शुरू से समर्थन करता आ रहा विपक्ष तीनों कानूनों की वापसी की मांग पर अड़ा था. कृषि कानूनों की वापसी संबंधी तीनों विधेयकों पर केंद्रीय कैबिनेट बुधवार को ही मुहर लगा दी थी. पांच राज्यों में आसन्न चुनाव को देखते हुए भाजपा इस मामले में कोई देरी करने के पक्ष में नहीं है.
पहले लोकसभा में आ सकता है कानून रद करने संबंधी विधेयक
मालूम हो कि संसदीय प्रक्रिया की सामान्य परंपरा के अनुसार कानूनों की वापसी के लिए अमूमन विधेयक उसी सदन में पेश किया जाता है जिस सदन में यह पहले पारित हुआ हो. कृषि कानूनों को पिछले वर्ष सबसे पहले लोकसभा में ही पेश और पारित किया गया था. उसके बाद राज्यसभा में भारी हंगामे के बीच उन्हें पारित किया गया. इस हिसाब से कृषि कानूनों की वापसी संबंधी विधेयक पहले लोकसभा में पेश होने हैं. हालांकि सरकार पर कोई बंदिश नहीं है. वह चाहे तो पहले राज्यसभा का रास्ता भी चुन सकती है. मगर सदन में बड़े संख्या बल को देखते हुए सरकार के लिए पहले लोकसभा का विकल्प अधिक उपयुक्त है.
इसे भी पढ़ें : तुपुदाना में रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव