Ranchi : बहुचर्चित सूफिया परवीन हत्याकांड में आरोपी बिलाल की तलाश में रांची पुलिस बुधवार को भी चंदवे स्थित बिलाल के घर पहुंची. खून से सना कपड़ा हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद हुआ है. पुलिस जांच में यह खुलासा हो रहा है कि बिलाल ने मुर्गा काटने वाले दाउली से सूफिया का गला रेता था.
पुलिस जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि बेलाल ने किसी बात को लेकर दूसरी पत्नी सूफिया परवीन से गुस्से में था. गुस्से में उसने सूफिया का गला रेतने के साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों पर भी वार किया था.
सिर काटने के बाद एक बैग में कटे सिर को लेकर रात लगभग 12 बजे चंदवे स्थित घर पहुंचा था. वहां से प्लास्टिक के थैले में नमक लेकर बेलाल व साबो खातून सिर के साथ घर से एक किलोमीटर दूर एक खेत में पहुंची और सिर को जमीन में गाड़ दिया था.
मालूम हो कि तीन जनवरी को ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित साईंनाथ यूनिवर्सिटी के पीछे से सूफिया की सिर कटी निर्वस्त्र लाश मिली थी. सप्ताह बाद तक कटा सिर व आरोपी का पता नहीं चलने की वजह से रांची पुलिस की किरकिरी हो रही थी.
मंगलवार (12 जनवरी) को पुलिस ने आरोपी बिबाल के घर के पास से खेत में गड़ा हुआ सर बरामद कर मामले को सुलझाने के करीब है. बिलाल के घर हत्या में प्रयुक्त कई सामग्री बरामद की गई थी. हालांकि, आरोपी बिबाल अभी तक फरार है. बिलाल की गिरफ्तारी के बाद ही पूरी तरह से मामले की गुत्थी सुलझ पाएगी.