
Ranchi : दुमका सेंट्रल जेल के मुख्य गेट पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की. जिसमें जेल गेट पर तैनात संतरी बाल-बाल बच गये. दुमका के टाउन थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल जेल गेट पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. हालांकि, इस गोलीबारी में संतरी बाल-बाल बच गये. घटना शाम करीब 5:30 बजे की बतायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद टाउन थाना पुलिस बीएसपी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों की पहचान में जुट गयी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया को ईडी ने गिरफ़्तार किया