
Ratu: रातू थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक महिला से चेन की छिनतई हो गयी. घटना को बाइक सवार उचक्कों ने अंजाम दिया है.
Slide content
Slide content
जानकारी के अनुसार, शाम 6:35 बजे के करीब सरिता तिवारी पति अमरेश तिवारी रातू चटटी स्थित डेली मार्केट से सब्जी खरीद कर वापस लीची बगान स्थित घर जा रही थी. इसी बीच एक बाइक में सवार तीन लोगों ने झपटा मारते हुए महिला के गले से सोने की चेन छीन ली और डेली मार्केट होते हुए एनएच75 की ओर पहुंचे और मांडर की ओर भागने में सफल रहे.
घटना की जानकारी देते हुए सरिता तिवारी ने बताया कि बाईक में सवार तीन लोग आमटांड वाली सडक से आए और अचानक से झपटा मारा और चेन छिन भाग निकले. सरिता ने बताया कि चेन की कीमत लगभग 60 हजार रूपये होगी. महिला के पति अमरेश तिवारी बैंक ऑफ इंडिया पंडरा शाखा में कार्यरत हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और भुक्तभोगी महिला से पुछताछ के बाद सीसीटीवी खंगालने में जुट गई है.