
Jamshedpur : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत जुबली पार्क के गेट नंबर 2 के पास सोनारी के न्यू ग्वाला बस्ती निवासी विष्णु कुमार से बाइक सवार तीन बदमाशों ने मोबाइल की छिनतई कर ली. मोबाइल छीनने के बाद बाइक सवार तीनों बदमाश तेजी से साकची की ओर फरार हो गए. इधर घटना के बाद विष्णु बिष्टुपुर थाना पहुंचा और मामले की लिखित शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. घटना सोमवार दोपहर की है.
घटना के वक्त विष्णु पार्क के गेट नंबर दो के पास मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था. तभी सोनारी की ओर से बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए और झपट्टा मारते हुए मोबाइल छीनकर तेजी से सोनारी की ओर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.