
Jamshedpur : जमशेदपुर में रात होते ही सड़को पर भारी वाहनों का कब्जा हो जाता है. भारी वाहन चालक अपनी मन मुताबिक सड़को पर वाहन चलाते है. इसका खामियाजा आम लोगों को सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवांकर भुगतना पड़ता है. बीते दिनों ही अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बर्मामाइंस में एक युवती की मौत हुई थी. एक बार फिर भारी वाहन की चपेट में आकर मानगो चौक के पास एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक की बाइक घटना स्थल से 50 मीटर दूर मानगो पुल के पास से बरामद की गई.
मौके से गुजर रहे स्थानीय लोगों की नजर उसपर पड़ी. लोगों ने उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया पर उसकी स्थिति को देखकर किसी ने उसे सड़क से उठने की हिम्मत नही की. युवक के पेट से भीतरी अंग बाहर आ चुका था. हालांकि किसी तरह उसे किसी तरह एमजीएम अस्पताल ले जाया गया पर वहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार युवक बाइक पर सवार होकर मानगो से साकची की ओर जा रहा था तभी मानगो चौक के पास पीछे से आ रहे एक वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. युवक की बाइक उस बड़े वाहन में फंस गई जिससे वाहन ने युवक को भी अपने साथ घसीट दिया. युवक आधे रास्ते में ही बाइक से गिर पड़ा पर उसकी बाइक वाहन समेत आगे जाती गई. अंत में बाइक भी पुल के पास डिवाइडर से टकराकर गिर गई. मृतक बागबेड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है.

ये भी पढ़े : Ranchi Crime : 10 लाख के जेवरात लेकर फरार हुए अपराधी, चार राउंड की फायरिंग

