
Jamshedpur : मानगो निवासी 25 वर्षीय विकास गुप्ता की जमशेदपुर एसएसपी ऑफिस के पास ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई. वह मानगो के न्यू आदर्श कॉलोनी रोड नंबर-एक का रहने वाला था. घटना के वक्त वह अपने साथी शेखर पटवार के साथ बाइक से गम्हरिया वेबको कंपनी जा रहा था. उसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इससे विकास की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में मानगो डिमना रोड का ही रहने वाला उसका साथी शेखर भी गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया है. जानकारी के मुताबिक विकास गुप्ता ने बहरागोड़ा के एक संस्थान से डिप्लोमा की ट्रेनिंग ली थी. वह वेबको कंपनी में इंटर्नशिप कर रहा था. घटना की सूचना मिलते ही उसके घरवालों में मातम छा गया. दूसरी ओर, घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर तेजी से फरार हो गया. मामले की जांच में जुटी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रेलर और उसके चालक की खोजबीन में जुटी है.
Slide content
Slide content
इसे भी पढ़ें- पलामू: तीन गुना बढ़े रेलवे पार्किंग शुल्क के खिलाफ ऑटो चालकों का प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी