
Jamshedpur : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित आदित्यपुर पुल के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को ऑटो से टीएमएच पहुंचाया गया जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान आदित्यपुर ट्रांसपोर्ट कॉलोनी रोड नंबर 17 निवासी 30 वर्षीय उज्ज्वल कुमार के रूप में की गई. घटना की सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की. मृतक डीजे का काम करता था. मृतक के भाई ने बताया कि उन्होंने उज्जवल के फोन पर कॉल किया था. कॉल अस्पताल के कर्मी ने उठाया और अस्पताल आने को कहा.

अस्पताल आने पर जानकारी मिली की उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. एक ऑटो वाला उसे अस्पताल में छोड़कर गया था. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. फिलहाल शव को अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.