
Jamshedpur : जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव स्थित नीम बगान के पास एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से जा टकराई. इस घटना में बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी स्थिती गंभीर बनी हुई है. घायल की पहचान आदित्यपुर राम मड़ैया बस्ती निवासी ओम शर्मा के रुप में की गई. जानकारी देने हुए पीसीआर वाहन के कर्मी ने बताया कि घटना आदित्यपुर से कदमा की ओर जाने वाली सड़क पर हुई. प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हे बताया कि बाइक काफी तेज रफ्तार में थी. अचानक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई. बाइक चालक ने हेलमेट पहन रखा था जिस कारण उसे कम चोटें आई. इधर अस्पताल के डॉक्टर ने घायल को इलाज के लिए रिम्स या टीएमएच ले जाने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें : पलामू: दुल्हन को सांवली बताकर मंडप से भागने वाले दूल्हे के पिता और दो भाई भेजे गए जेल