
Patna: बिहार में बढ़ती गर्मी से सभी परेशान है. प्रदेश में मौसम का मिजाज अलग-अलग बना हुआ है. कहीं गर्मी से लोग झुलस रहे है तो कही कुछ जिलों में राहत की फुहार भी पड़ रही है. इसके प्रभाव से प्रदेश के दक्षिणी भागों में सप्ताह तक प्रचंड गर्मी व लू की स्थिति बने रहने के आसार हैं. ऐसे में बिहार सरकार ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए गर्मी छुट्टी की घोषणा कर दी है. सरकारी और प्राइवेट स्कूल में 23 मई से 14 जून तक सभी स्कूलों में गर्मी छुट्टी का निर्देश दे दिया गया है. और सरकार ने छोटे बच्चों को घर में ही रहने का आदेश दिया है. बिहार के निजी स्कूल फिलहाल छुट्टियों के हक में नहीं है. उनका कहना है कि कोरोना की वजह से स्कूल बंद रहे जिससे सिलेबस पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में सिलेबस पूरा होने के बाद ही छुट्टी दी जाएगी. हालांकि गर्मियों की छुट्टी की तारीख घोषित कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें: गया के पूर्व DM पर कसेगा कानूनी शिकंजा, सरकार ने दी FIR दर्ज करने की अनुमति