
New Delhi : कभी-कभी राजनेता ऐसी घोषणा कर देते हैं बेहद आपत्तिजनक होती हैं. इसी तरह के हाल ही में बिहार में एक ऐसी घोषणा सामने आई है, जहां बोहर में एक ब्राह्मण नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (former CM Jitan Ram Manjhi) के खिलाफ शारीरिक कार्रवाई करने वाले को इनाम देने की घोषणा की है.
अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महा संस्था (Brahmin Maha Sanstha) के राहुल लवान्या (Rahul Lawanya) ने बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का सिर काटने के लिए 21 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है.
बता दें कि उन्होंने आगरा में एक कार्यक्रम के बाद स्थानीय पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए इनाम की घोषणा की, जहां लवन्या के उनके समर्थकों ने मांझी का पुतला फूंका.


इसे भी पढ़ें:झारखंड के कोडरमा में कोरोना विस्फोट, सोमवार को मिले 60 कोरोना संक्रमित


भाजपा को भी लिया निशाने पर
राहुल (Rahul Lawanya) ने भाजपा नेता गजेंद्र झा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भाजपा की भी आलोचना की, जिन्होंने 20 दिसंबर को मांझी की जुबान काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.
उन्होंने कहा कि ‘भाजपा देश में ब्राह्मण विरोधी पार्टी है और इसलिए वह बिहार में मांझी (Manjhi) का समर्थन कर रही है. गजेंद्र झा इसका प्रमुख उदाहरण हैं. उन्होंने मांझी के खिलाफ बात की और कुछ दिनों बाद भाजपा ने उन्हें बर्खास्त कर दिया.
इसे भी पढ़ें:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा राज्य में जल्द बनेगी बेहतर स्पोर्ट्स पॉलिसी
मांझी के बयान को लेकर शुरू हुआ था विवाद
उल्लेखनीय है कि मांझी (Manjhi) ने 19 दिसंबर को पटना में अपने समुदाय को संबोधित करते हुए ब्राह्मणों (Brahmins) के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण हमारे समुदाय में सत्य नारायण पूजा करते थे लेकिन वे हमारे घरों में खाना नहीं खाते, बल्कि पैसे की मांग करते हैं.
हालाँकि, उन्होंने अपनी टिप्पणियों के लिए माफी माँगते हुए कहा कि वह ब्राह्मणवाद के खिलाफ हैं न कि ब्राह्मणों के खिलाफ
इसे भी पढ़ें:हटिया-दुर्ग-हटिया के बीच स्पेशल ट्रेन 30 मार्च तक चलेगी