
Patna: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 6 और लोगों की मौत हो जाने के बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या 574 पहुंच गयी है. इसके अलावा इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 1,15,210 हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में दो तथा दरभंगा, कटिहार, सीतामढी एवं वैशाली जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या बुधवार को बढकर 574 हो गयी.
इसे भी पढ़ें – चक्रधरपुर रेलवे कोविड अस्पताल का हालः मरीजों को खुद साफ करना पड़ रहा बाथरूम, डॉक्टर रहते हैं गायब


किस जिले से कितनी मौतें




बिहार में कोरोना संक्रमित जिन 574 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 116, भागलपुर में 41, गया में 40, रोहतास में 28, मुंगेर में 28, नालंदा में 25, पूर्वी चंपारण में 23, मुजफ्फरपुर एवं वैशाली में 22—22, भोजपुर में 21, सारण में 16, दरभंगा, पश्चिम चंपारण एवं समस्तीपुर में 15-15, बेगूसराय एवं सिवान में 13-13, नवादा में 12, अररिया में 10, कैमूर में 09, बक्सर, जहानाबाद, खगडिया एवं सुपौल में 07—07, औरंगाबाद, जमुई एवं किशनगंज सीतामढी में 06-06, अरवल, कटिहार एवं मधेपुरा में 05-05, बांका, लखीसराय, मधुबनी एवं पूर्णिया में 04-04, शेखपुरा में 03, गोपालगंज में 02 तथा सहरसा एवं शिवहर जिले में 01-01 मरीज की मौत हुई है.
बिहार में गुरुवार शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2451 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में अबतक इस रोग के मरीजों की संख्या बढकर 115210 हो गयी है.
इसे भी पढ़ें – एसबीआइ के अर्थशास्त्रियों का अनुमान- भारत के हर व्यक्ति को 27-40 हजार रुपये का नुकसान
नये मामले यहां से
इन 2451 नये मामलों में पटना जिले के 367, मुजफ्फरपुर के 174, मधुबनी के 141, कटिहार के 102, सारण के 99, बेगूसराय के 97, पूर्वी चंपारण के 90, औरंगाबाद के 78, पूर्णिया के 77, भागलपुर के 76, सहरसा के 67, नालंदा के 65, भोजपुर के 61, गया, मधेपुरा एवं सीतामढ़ी के 58-58, समस्तीपुर के 52, गोपालगंज एवं रोहतास के 490-49, लखीसराय के 47, जहानाबाद के 46, मुंगेर के 44, सिवान के 43, अररिया एवं पश्चिम चंपारण के 41-41, कैमूर एवं किशनगंज के 38-38, दरभंगा के 36, नवादा के 35, अरवल के 34, वैशाली के 33, बक्सर के 29, सुपौल के 27, खगड़िया के 24, बांका एवं जमुई के 23—23, शेखपुरा के 21 तथा शिवहर जिले के 8 मामले शामिल हैं.
अब तक किस जिले से कितने केस
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक जो 1,15,210 मामले प्रकाश में आये उनमें पटना जिला के पटना के 18089, मुजफ्फरपुर के 4870, भागलपुर के 4561, बेगूसराय के 4504, पूर्वी चंपारण के 4099, नालंदा के 4087, गया के 3948, कटिहार के 3915, रोहतास के 3906, सारण के 3662, मधुबनी के 3556, पूर्णिया के 3187, वैशाली के 3103, भोजपुर के 3058, पश्चिम चंपारण के 2982, समस्तीपुर के 2826, सिवान के 2673, बक्सर के 2632, सहरसा के 2583, सीतामढ़ी के 2263, औरंगाबाद के 2253, गोपालगंज के 2185, अररिया के 2178, मुंगेर के 2164, खगड़िया के 2062, जहानाबाद के 2042, सुपौल के 2001, नवादा के 1963, दरभंगा के 1928, मधेपुरा के 1667, किशनगंज के 1555, शेखपुरा के 1552, लखीसराय के 1505, बांका के 1428, जमुई के 1365, अरवल के 1142, कैमूर के 1111 एवं शिवहर जिले के 605 मामले शामिल हैं.
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,07,945 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 3585 मरीज ठीक हुए हैं.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में 20 अगस्त को कोरोना संक्रमण के 517 नये केस, 8 मौतें, कुल आंकड़ा 26938
bookmarked!!, I like your blog!
Good one! Interesting article over here. It’s pretty worth enough for me.
I like the valuable information you provide in your articles.
These are actually great ideas in concerning blogging.
Like!! I blog quite often and I genuinely thank you for your information. The article has truly peaked my interest.