
Patna : बिहार में 24 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव होना है. महागठबंधन की बात करें, तो कांग्रेस को छोड़कर राजद ने घोषणा कर दी है. 23 सीटों पर राजद और एक सीट पर सीपीआई चुनाव लड़ेगी. सीपीआई नेताओं ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. वहीं सीपीआई राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने कहा कि भागलपुर बांका सीट से हमारे उम्मीदवार संजय कुमार यादव हैं. इस पर सहमति बन गयी है. वहीं कांग्रेस पर उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि कांग्रेस के साथ चुनाव लड़े.
सीपीआई से एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवार संजय कुमार यादव ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है. एनडीए को हराने के लिए हम लड़ेंगे और उस क्षेत्र में कांग्रेस भी हमारा समर्थन करेगी.
इसे भी पढ़ें:राहुल का मेनिफेस्टो लागू करने का आदेश, अपने ही विभाग में फिसड्डी हैं कांग्रेसी मंत्री (1)