
Motihari : मोतिहारी में प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र वायरल हो गया. वायरल प्रश्नपत्र का जवाब का फोटो स्टेट लेकर परिजन परीक्षार्थियों तक पहुंचाते नजर नहीं आये. प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होने पर प्रथम दृष्टया वायरल प्रश्न पत्र सही पाया गया. सोशल मीडिया पर वायरल प्रश्न पत्र पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने त्वरित जांच टीम का किया गठन.
मोतिहारी सदर एसडीओ ने सदर अनुमंडल के सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली की परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण होने का दावा किया है.
इसे भी पढ़ें:फरवरी के अंत तक हर हाल में रंगीन में बदल दिए जाएं 40 लाख मतदाताओं के ब्लैक एंड व्हाइट फोटो


उन्होंने बताया कि वायरल प्रश्न पत्र प्रशासन को 8.53 बजे मिली. जब तक परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में बिठाया जा चुका था. वायरल प्रश्न पत्र में 16 प्रश्न थे .वायरल प्रश्न पत्र सही था .




उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र वायरल होने की जांच साइबर सेल सहित कई तरीके से की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें:तसलीमा ने हिजाब को बताया उत्पीड़न का प्रतीक, कहा- ‘ये तब सही था जब महिलाएं Sex Objects थीं ‘