
Patna: बिहार पंचायत चुनाव की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है और इसके साथ ही नामांकन का दौर भी शुरू हो गया है. बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी हो गई. अधिसूचना के मुताबिक पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो रही है. नामांकन के लिए बुधवार को ही सभी संबंधित जिलों के जिला अधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत के द्वारा चुनाव को लेकर सूचना का प्रकाशन किया गया है.
इसे भी पढ़ेंःअलगाववादी नेता गिलानी ने निधन पर पाकिस्तान बहा रहा आंसू, झुकाया आधा झंडा
आपको बता दें कि उम्मीदवार नामांकन पत्र 8 सितंबर तक दाखिल कर पाएंगे और 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. 13 सितंबर तक नामांकन पत्र की वापसी कर सकते हैं. मालूम हो कि 14 सितंबर को बिहार पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान होगा. पहले चरण में 6 पदों के लिए चुनाव होगा इन पदों में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य एवं सरपंच के पद शामिल है इन सभी पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

