
Gaya : जिले के नक्सल प्रभावित इमामगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात दो युवकों की नृशंसता पूर्वक हत्या कर देने का मामला सामने आया है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : BIG NEWS : आम्रपाली बिल्डर के बिहार व दिल्ली समेत 29 ठिकानों पर CBI की छापेमारी
धारदार हथियार से की गयी हत्या



जानकारी के अनुसार धारदार हथियार से प्रहार कर युवकों की हत्या की गई है. दोनों युवक इमामगंज थाना के संग्रामपुर गांव के ही रहने वाले थे. देर रात अपराधी संग्रामपुर गांव में पहुंचे थे और इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया.



दोहरे हत्याकांड की घटना को किसने अंजाम दिया है. यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. इमामगंज का संग्रामपुर क्षेत्र झारखंड के बॉर्डर वाले इलाके पर स्थित है. ऐसे में इन इलाकों में नक्सली गतिविधियां काफी रहती हैं और आए दिन नक्सली मुखबिरी के आरोप में हत्या की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. वैसे अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है या नक्सलियों ने.
इसे भी पढ़ें : अब क्यूआर कोड स्कैन कर टाटानगर स्टेशन से भी यात्रा कर सकेंगे यात्री