
Patna : बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया. हालांकि दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित कर दी गयी. जिसके बाद एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गयी है. इस बैठक में एनडीए के तमाम सहयोगी दल शामिल हो रहे हैं. नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है.
इसे भी पढ़ें – भागलपुर: पहली सोमवारी पर गंगा स्नान के दौरान सुल्तानगंज में डूबे तीन लोग
हालांकि इस बैठक का मुकेश सहनी ने बहिष्कार कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हो रही एनडीए की बैठक में मुकेश सहनी शामिल नहीं हो रहे हैं. एनडीए में शामिल सहयोगी दल वीआइपी ने विधानमंडल दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया है.
बता दें कि मानसून सत्र में रणनीति तय करने के लिए एनडीए विधानमंडल दल की बैठक बुलायी गयी है जिसमें विपक्ष के सवालों का कैसे जवाब देना है इस पर रणनीति बनायी जायेगी.
इसे भी पढ़ें – बिहार पंचायत चुनाव में मतदान कर्मी के ड्यूटी से गायब रहने पर होगा FIR