
Nalanda : जिले में बुधवार को बेटे की मौत के सदमें में मां ने भी दम तोड़ दिया है. जानकारी के अनुसार घर में शादी का माहौल था. इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. घटना नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर खंधा इलाके की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मिट्टी लदे ट्रैक्टर के पलट जाने से उसमें दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें:बेतिया में थानेदार ने की टिप्पणी- रिमांड होम की लड़की रोज रात को नेताओं के साथ घूमेगी, ऑडियो हो रहा वायरल
मृतक की पहचान छोटू चौहान के रुप में हुई है. बेटे की मौत की खबर सुनते ही 55 वर्षीय मां मालती देवी की भी मौत हो गयी. घर में एक साथ दो सदस्यों की मौत से कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में इस घटना से मातम का माहौल है. घर में शादी थी लोग इसकी तैयारी में जुटे थे, लेकिन इस घटना से शादी की खुशियां मातम में तब्दिल हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना और रहुई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी.
इसे भी पढ़ें:जाति प्रमाण पत्र को अवैध करार देने पर विधायक समरी लाल ने दी हाईकोर्ट में चुनौती