
Patna: बिहार में मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत 17 फरवरी 2022 से की जाएगी. इस दौरान इंटर परीक्षा की तरह ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. पहली सीट पर एक और दूसरी सीट पर दो और फिर तीसरी सीट पर एक परीक्षार्थी को बैठाया जाएगा.
इंटर की तरह ही मैट्रिक परीक्षा में भी सेंटर पर 3 लेयर की सुरक्षा होगी. इस दौरान छात्र और छात्राओं की चेकिंग अलग-अलग स्थान पर की जाएगी. छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गेट पर ही एक मोटे कपड़े का केबिन बनाया जाएगा. इसके लिए सेंटर को दिशा-निर्देश दे दिया गया है. पहले पुलिस व अन्य टीम को गेट पर लगाया जाएगा, फिर टीचर व सेंटर पर मौजूद मजिस्ट्रेट की निगरानी में एक-एक स्टूडेंटस सेंटर में जाएगा. परीक्षा कक्ष में दो बार स्टूडेंट्स की जांच कराई जाएगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का कहना है कि नकल रोकने के निए परीक्षार्थियो पर पैनी नजर होगी.पटना डीएम डॉ चद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों को निगरानी के लिए खुद भ्रमणशील रहने को कहा है.
इसे भी पढ़ें : JSSC CGL में शामिल डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थियों के 13 करोड़ रूपये से अधिक करने होंगे वापस





