
Patna : बिहार में जमीनी समस्या से जुड़े विवाद सुलझाने के लिए भू-राजस्व मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है. भू-राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि राज्य सरकार इस बात पर विचार विमर्श कर रही है कि बिहार में बहुमत के आधार पर जमीन का बंटवारा हो, जिससे विवाद जल्द से जल्द सुलझाया जा सके.
इसे भी पढ़ें :टेक्स्ट मैसेज पर क्लिक कइले तो गइले…
अभी राजस्व अफसर पारिवारिक बंटवारे में सर्वसम्मति होने पर ही किसी तरह का निर्णय ले सकते हैं. सर्वसम्मति ना होने की वजह से राजस्व अधिकारी किसी तरह का निर्णय नहीं कर पाते हैं. जिससे विवादों का निपटारा नहीं हो पाता और इसके वजह से पारिवारिक कलह बढ़ता है, अदालतों में मुकदमे पेंडिंग रह जाते हैं.


हालांकि जानकार इस प्रावधान के कानूनों और पहलुओं को संदेह की नजर से देख रहे हैं. जानकारों का कहना है कि जमीन की टाइटल कानूनी मसला है और कानूनी मसलों में बहुमत और अल्पमत की बात नहीं हो सकती. जानकारों का यह भी कहना है कि यह कानून कोर्ट में टिकने वाला नहीं है.




इसे भी पढ़ें :6th JPSC में नई मेरिट लिस्ट के खिलाफ अभ्यर्थियों ने हाई कोर्ट में दाखिल की याचिका