
Vaishali : जिले के सराय थाना क्षेत्र के हाजीपुर महुआ मुख्य मार्ग के सुन्दरनगर के पास देर रात बेखौफ अपराधियों ने महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली धनराज पंचायत के उप मुखिया प्रियंका देवी के पति सह किराना व्यवसाई जितेंद्र साह की गोली मारकर हत्या कर दी.
Slide content
Slide content
मृतक किराना व्यवसाई जब रानीपोखर स्थित अपना किराना दुकान बंद कर घर स्कूटी से लौट रहा थे, उसी दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के काफी देर बाद व्यवसाई की खोज में जब परिजन निकले, तो उन्हें दुकान से काफी दूरी पर व्यवसाई का शव बरामद किया गया.
परिजनों ने उसे इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.मिली जानकारी के अनुसार महुआ थाना क्षेत्र के विशनपुरा निवासी वीरचन्द्र साह का बेटा 30 वर्षीय जितेंद्र कुमार साह था. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें : बीपीएससी पेपर लीक मामले में IAS अधिकारी से पूछताछ