
Begusarai : जिले में 4 साल के मासूम को गोली लगी है. जिसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बाबू राही गांव की है.
बच्चे के पिता किनौद यादव ने बताया कि वह अपने 4 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार को कंधे पर बिठाकर बुधवार देर रात घर लौट रहा था. जहां पीछे से शराब के नशे में धुत तिलक यादव ने गोली चला दी. गोली बच्चे के कंधे में जाकर लगी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ें : आठ साल से दबंगई से नहीं दे रहा किराया, कोर्ट पहुंचा मामला