
Munger : जिले में एएसपी अभियान कुणाल कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ एवं जिला बल द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर विशेष अभियान चलाकर धरहरा प्रखंड अंतर्गत आजीमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टुड्डू हत्याकांड में शामिल नामजद आरोपी हार्डकोर नक्सली मुकेश खैरा को गिरफ्तार किया गया.
आरोपी हार्डकोर नक्सली को मुंगेर के नक्शल प्रभावित लडैयाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरासनीकोल स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि एएसपी अभियान कुणाल कुमार के नेतृत्व में चर्चित नवनिर्वाचित मुखिया हत्याकांड में अबतक 10 अज्ञात एवं नामजद हार्डकोर नक्सलियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें : रामगढ़ : जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में 175 कराटे खिलाड़ियों ने लिया भाग
