
Nalanda : सोमवार को जदयू नेता राजेश कुमार उर्फ चिंटू महतो कि अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गये. घटना से गुस्साए लोगों ने मुख्य मार्ग को जामकर हंगामा किया. घटना जिले के एकंगर सराय थाना क्षेत्र की है. यहां बेलदरियापर गांव के पास पहले से घात लगाये अपराधियों ने जदयू नेता की गोली मार कर हत्या कर दी. वह ठेकेदारी का काम भी करते थे. परिजनों ने ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें :मुख्यमंत्री के जनता दरबार में मधेपुरा पुलिस की शिकायत, कहा- चार लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप