
Gopalganj: गोपालगंज के बर्थडे पार्टी में कोरोना के नियमों को ताक पर रखकर जमकर नाच गाना हुआ. एक झोलाछाप डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डॉक्टर साहब भोजपुरी गाने पर जमकर ठुमके लगा रहे हैं. यह वीडियो विजयीपुर थाना क्षेत्र के नौतन मोड़ का बताया जा रहा है. झोलाछाप डॉक्टर रामप्यारे साहू का क्लीनिक भी है.
इसे भी पढ़ें :तीसरी लहर : टेस्टिंग, ट्रैकिंग, आइसोलेशन, ट्रीटमेंट और वैक्सीनेशन से ही थम सकती है कोरोना की थर्ड वेब
वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि विजयपुर के नौतन में दोस्त के यहां जन्मदिन का पार्टी था. करीब चार दिन पहले इस जन्मदिन में पार्टी में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
इस मामले में जब डॉक्टर रामप्यारे साहू से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
इसे भी पढ़ें : भारत को बदनाम कर रहा है ‘न्यूज़ क्लिक पोर्टल’, विदेशों से 30 करोड़ की फंडिंग : संबित पात्रा