
Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना निगेटिव हो गये हैं. आइजीआइएमएस में करायी गयी उनकी कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. मुख्यमंत्री के कोविड टेस्ट के लिए लिये गये सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग भी करायी गयी थी, जिसमें ये पुष्टि हुई है कि वे कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित हुए थे. मुख्यमंत्री समेत बिहार के कई और प्रमुख लोग भी ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित हुए थे.
इसे भी पढ़ें – जेल में शराब पार्टी करने का मामलाः सुजीत सिन्हा को दुमका जेल भेजा गया, कई अधिकारियों पर गिरी गाज