
Katihar : जिले में सोमवार को हीरो हौंडा शोरूम के कैशियर से लूटपाट के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना के दौरान 6 लाख रूपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक की पहचान कैशियर रजत के रूप में हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल सवार अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रजत अपने सहकर्मी के साथ शोरूम से चंद कदम की दूरी पर स्थित बैंक में रुपया जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है.
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा की बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें:पटना : गंगा नदी में दो अलग-अलग हादसों में छह डूबे, एसडीआरएफ की टीम ने बचाया


