
Patna : बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बिहार बोर्ड 10वीं के लगभग 17 लाख स्टूoडेंट्स का रिजल्टज किया गया है. जिसमें 3 छात्र टॉपर बने हैं. रिजल्ट में टॉप 10 में कुल 101 छात्र हैं.
वे सभी उम्मी दवार जो इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com और onlinebseb.in पर जाकर अपना रिजल्टn चेक कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ेंःकोवैक्सीन की दूसरी डोज लेनेवालों को करना होगा इंतजार, 7 अप्रैल को आयेगी अगली खेप
संदीप और पूजा ने मारी बाजी
शिक्षामंत्री ने रिजल्ट की घोषणा कर दी है. रिजल्टि आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है रोहतास के संदीप ने बिहार बोर्ड 10वीं को परीक्षा में टॉप किया है.
जमुई की पूजा भी संयुक्त टॉपर रही है. बिहार बोर्ड 10वीं के लगभग 17 लाख स्टू डेंट्स के रिजल्टा जारी हो गए हैं. 3 छात्र टॉपर बने हैं जबकि टॉप 10 में कुल 101 छात्र हैं.
इसे भी पढ़ेंःआईआईटी धनबाद कैंपस में लगा नाईट कर्फ्यू, शाम छह बजे के बाद नो एंट्री