
Patna : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार को 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग हुई. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने जानकारी दी कि पहले चरण के मतदान में शाम पांच बजे तक 52.24 प्रतिशत वोट डाले गये. उम्मीदवारों में आठ मंत्री सहित 952 पुरुष और 114 महिला प्रत्याशी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – भाजपा ने सरकार से पूछा ‘क्या हुआ तेरा वादा’, कहां है नौकरी और कहां है बेरोजगारी भत्ता
कुछ जगहों पर छिटपुट हिंसा, ढिबरा इलाके से दो आईईडी बरामद
बता दें कि मतदान को लेकर सभी बूथों पर सख्त सुरक्षा में वोटिंग हुई. हालांकि, इस दौरान कुछ जगहों से छिटपुट हिंसा होने की भी खबरें आयी हैं. एक ओर कई सीटों पर विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गये, तो वहीं तीन अलग-अलग जगहों पर तीन की मौत हो गयी.उधर सुबह मतदान के शुरुआती दौर में कई जगहों पर बड़़ी संख्या में ईवीएम खराब मिल रही थी. इसकी वजह से जमुई के 12 बूथों पर मतदान का समय 4 बजे से बढ़ाकर 7 बजे कर दिया गया. उधर, मतदान के बीच औरंगाबाद जिले के ढिबरा इलाके से सुरक्षाबलों ने दो आईईडी बरामद किये.
इसे भी पढ़ें – केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी कोरोना पॉजिटिव