
New Delhi. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को बिहार चुनाव का प्रभारी बनाया गया है. देवेन्द्र फडणवीस बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव के साथ बिहार चुनाव की रणनीति बनाएंगे. महाराष्ट्र के बाहर देवेन्द्र फडणवीस को पहली बार बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
Slide content
Slide content
सुशांत केस बनेगा चुनावी मुद्दा?
देवेन्द्र फडणवीस को बिहार चुनाव का प्रभारी बनाए जाने के बाद माना जा रहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस बिहार में चुनावी मुद्दा बन सकता है और इसका असर भी दिखेगा. यही कारण है कि बीजेपी ने इस मुद्दे को हवा दे रही है और देवेन्द्र को बिहार के चुनावी मैदान में उतार दिया है.
सफल रही है देवेन्द्र और भूपेन्द्र की जोड़ी
भूपेन्द्र यादव और देवेन्द्र फडणवीस की जोड़ी महाराष्ट्र में बेहतर नतीजे लाने में सफल रही है. महाराष्ट्र के बाद देवेन्द्र बिहार में बीजेपी के जिताने के लिए भूपेन्द्र यादव के साथ मिलकर काम करेंगे. हालांकि महाराष्ट्र में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी सरकार बनाने में सफल नहीं हुई थी.
इसे भी पढ़ें- रिया चक्रवर्ती की अर्जी पर सुनवाई पूरी, सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित रखा
पहली बार महाराष्ट्र से बाहर सौंपी गई जिम्मेदारी
देवेन्द्र फडणवीस अभी तक महाराष्ट्र तक ही सीमित रहे थे. पहली बार उन्हें राज्य से बाहर जिम्मेदारी सौंपी गई है. गुरुवार को हुई बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में फडणवीस को बिहार चुनाव में लगाए जाने का फैसला लिया गया. इस बैठक देवेन्द्र फडणवीस मौजूद थे. दूसरी तरफ कोरोना काल में महाराष्ट से मजदूरों का पलायन भी एक मुद्दा हो सकता है. ऐसे में भाजपा देवेन्द्र फडणवीस पर बड़ा दांव लगा ही है.
796523 368113As I internet site possessor I believe the content material material here is genuinely excellent , regards for your efforts. 748060
I love looking through a post that can make people think. Also, many thanks for permitting me to comment!
Good one! Interesting article over here. It’s pretty worth enough for me.
Thank you ever so for you article post.
Like!! I blog quite often and I genuinely thank you for your information. The article has truly peaked my interest.