Patna: बिहार में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत हो गयी है. जिसके बाद प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 111 हो गयी है. वहीं एक दिन में कोरोना वायरस के 352 नये मामलों सामने आये हैं. इन नये केस के प्रकाश में आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 हजार से पार हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबित राज्य के भागलपुर और पूर्वी चंपारण से मौत के दोनों मामले सामने आये हैं. वहीं 352 नये मामलों के आने के बाद बिहार में इस महामारी से जूझ रहे कुल संक्रमित 14,330 हो गये हैं.
राज्य में 352 नये केस सामने आये हैं. जिसमें से अररिया 4, अरवल 6, औरंगाबाद 1, बांका 6, भागलपुर में 84, बक्सर 5, दरभंगा 5, पूर्वी चंपारण 21, गया 1, जमुई 8, जहानाबाद 1, कैमूर 1, खगड़िया 10, लखीसराय 4, मधेपुरा 9, मधुबनी 15, मुजफ्फरपुर 34, नालंदा 13, नवादा 1, पूर्णिया 2, रोहतास में 7, समस्तीपुर 6, सारण 2, शिवहर 2, सुपौल 19 और पश्चिमी चंपारण से 12 नये मामले हैं.
बिहार में लगातार दो दिनों तक कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले 700 से अधिक रहे. जिसमें गुरुवार को 704 मामले सामने आये थे. बुधवार और गुरुवार को लगातार 700 से ज्यादा केस आने के बाद शुक्रवार को कोरोना वायरस के कम केस सामने आये हैं.
वहीं वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश में 10 से 16 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 10,251 लोग अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं. पिछले 24 घंटे में इनमें से 459 लोग स्वस्थ हुए हैं.
Patna: बिहार में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत हो गयी है. जिसके बाद प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 111 हो गयी है. वहीं एक दिन में कोरोना वायरस के 352 नये मामलों सामने आये हैं. इन नये केस के प्रकाश में आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 हजार से पार हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबित राज्य के भागलपुर और पूर्वी चंपारण से मौत के दोनों मामले सामने आये हैं. वहीं 352 नये मामलों के आने के बाद बिहार में इस महामारी से जूझ रहे कुल संक्रमित 14,330 हो गये हैं.
इसे भी पढ़ें- आरोप लगने के बाद हेमंत के ओएसडी गोपाल जी तिवारी 19 जुलाई तक छुट्टी पर
कहां से कितने नये केस
राज्य में 352 नये केस सामने आये हैं. जिसमें से अररिया 4, अरवल 6, औरंगाबाद 1, बांका 6, भागलपुर में 84, बक्सर 5, दरभंगा 5, पूर्वी चंपारण 21, गया 1, जमुई 8, जहानाबाद 1, कैमूर 1, खगड़िया 10, लखीसराय 4, मधेपुरा 9, मधुबनी 15, मुजफ्फरपुर 34, नालंदा 13, नवादा 1, पूर्णिया 2, रोहतास में 7, समस्तीपुर 6, सारण 2, शिवहर 2, सुपौल 19 और पश्चिमी चंपारण से 12 नये मामले हैं.
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र: 24 घंटे में रिकॉर्ड 7862 नये कोरोना केस, पुणे में बढ़ाया गया लॉकडाउन
पिछले दो दिनों में आये थे 700 से अधिक केस
बिहार में लगातार दो दिनों तक कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले 700 से अधिक रहे. जिसमें गुरुवार को 704 मामले सामने आये थे. बुधवार और गुरुवार को लगातार 700 से ज्यादा केस आने के बाद शुक्रवार को कोरोना वायरस के कम केस सामने आये हैं.
वहीं वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश में 10 से 16 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 10,251 लोग अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं. पिछले 24 घंटे में इनमें से 459 लोग स्वस्थ हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- Corona: 10 जुलाई को कुल 156 नये संक्रमितों की पुष्टि, झारखंड का आंकड़ा हुआ 3518