
कोरोना से दो और लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान मधुबनी एवं मुजफ्फरपुर जिले में एक—एक व्यक्ति की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 38 हो गयी.
इस घातक बीमारी के कारण बेगूसराय, खगड़िया एवं वैशाली जिलों में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है. जबकि भोजपुर दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना, जहानाबाद, सीतामढ़ी, सीवान एवं सारण में दो—दो लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज की मौत हुई है.
पटना में सबसे अधिक केस
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 307 नये मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कुल मामले बढ़कर 6,662 हो गये. पटना में अब तक इस बीमारी के 330 मामले सामने आए हैं जबकि भागलपुर में 327, बेगूसराय में 308, मधुबनी में 304, खगड़िया में 293, रोहतास में 283, मुंगेर में 272, सीवान में 261, पूर्णिया में 242, कटिहार में 227 मामले सामने आये हैं. शेष मामले जहानाबाद, नवादा, मुजफ्फरपुर, सुपौल, बांका, गोपालगंज, समस्तीपुर सहित अन्य जिलों से हैं. बिहार में अब तक 1,27,126 नमूनों की जांच की जा चुकी है और 4226 मरीज ठीक हुए हैं.


Patna: बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 307 नये केस सामने आये हैं. जिसके बाद प्रदेश में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,662 हो गयी है. वहीं इस महामारी से दो और लोगों की जान जाने के बाद मृतकों की संख्या 38 हो गयी है.
इसे भी पढ़ें- बंगाल से किसी को बनाया जा सकता है गृह राज्य मंत्री, ममता बनर्जी पर बढ़ेगा दबाव