
Patna: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अबतक 31 लोग की मौत हो जाने के साथ सोमवार को इससे संक्रमित मामले बढ़कर 5247 हो गये.
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान दरभंगा जिले में एक और मरीज की मौत के साथ प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गयी.
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 276 नये मामले प्रकाश में आये हैं. इसके साथ ही प्रदेश में इस रोग से संक्रमण के मामले अब बढकर 5247 हो गये हैं.
इसे भी पढ़ें- हे भगवान! जुआ खेलने के आरोप में गधा गिरफ्तार, जमकर मजे ले रहे लोग
कहां-कहां हुई मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक जिन 31 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से बेगूसराय एवं खगडिया में तीन-तीन, भोजपुर पटना, सीतामढ़ी, सीवान एवं वैशाली में दो—दो तथा अररिया, भागलपुर, दरभंगा, जमुई, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर, सारण एवं शिवहर जिले में एक—एक मरीज की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें- होम क्वारंटाइन की जगह लगा रहा था चौके-छक्के, रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप, गांव-बाजार सील
कहां से कितने मामले
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक प्रकाश में आये 5247 मामलों में से पटना के 288, खगड़िया के 279, बेगूसराय के 262, भागलपुर के 248, रोहतास के 245, मधुबनी के 237, मुंगेर के 208, जहानाबाद के 178, कटिहार के 174, सुपौल के 160, सीवान के 157, पूर्णिया में 149, नवादा के 144, बक्सर के 140, बांका के 137, गोपालगंज के 136, समस्तीपुर के 133, दरभंगा के 131, पूर्वी चंपारण के 130, नालंदा के 124, गया के 123, मुजफ्फरपुर के 121, शेखपुरा के 115, भोजपुर के 112, किशनगंज के 104, सारण के 103, कैमूर के 102, मधेपुरा के 99, वैशाली के 97, सहरसा एवं पश्चिम चंपारण के 88—88, औरंगाबाद के 85, सीतामढी एवं अररिया के 78—78, लखीसराय के 67, अरवल के 58, जमुई के 46 तथा शिवहर जिले के 24 मामले शामिल हैं.
बिहार में अबतक 1,02,318 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 2542 मरीज ठीक हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- कोरोना संकट में टेंशन में बिहार सरकार, बांटे लाखों कंडोम, कारण हैरान करने वाली है
I love looking through a post that can make people think. Also, many thanks for permitting me to comment!
Hi there, after reading this amazing paragraph i am as well delighted to share my knowledge here with friends.
I really like and appreciate your blog post.
A big thank you for your article.
Like!! I blog frequently and I really thank you for your content. The article has truly peaked my interest.