
JAMTARA: साइबर क्राइम में देश भर में बदनाम झारखंड का जामताड़ा जिला एक बार फिर सुर्खियों में है. जामताड़ा साइबर पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. जामताड़ा साइबर पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव में छापामारी अभियान चलाकर नकद 14 लाख 3 हजार रुपये की बरामद की है. पुलिस रिकॉर्ड में ये रकम सबसे बड़ी रकम है, जो बरामद हुई है. साथ ही पुलिस ने 8 मोबाइल फोन, 18 सिमकार्ड, 4 एटीएम समेत कई अन्य सामान बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें : Tokyo Olympics 2020 : माना पटेल बनी क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला तैराक
दुमका डीआईजी सुदर्शन मण्डल ने शुक्रवार को जामताड़ा साइबर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी. कहा कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव में कलीम अंसारी नामक साइबर अपराधी ने राजस्थान की एक व्यक्ति के खाते से रुपये उड़ा ली. इसकी सूचना राजस्थान पुलिस जामताड़ा पुलिस को उपलब्ध कराई. पुलिस ने सूचना पाकर एक टीम का गठन कर पिंडारी गांव के कलीम अंसारी के घर पर छापेमारी की, लेकिन कलीम अंसारी ने अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. वहीं उसी गांव में विकास मंडल नामक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. कलीम अंसारी के घर से नकद 14 लाख 3 हजार 900 रुपये बरामद किया गया है. कलीम अंसारी की तलाश जारी है, जो बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा.

